भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"गहरी पर्त्त पड़ी / रामइकबाल सिंह 'राकेश'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामइकबाल सिंह 'राकेश' |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

15:41, 18 मई 2018 के समय का अवतरण

गहरी पर्त्त-पड़ी,
मेरे हृदय-कमल के दल पर;
कीचड़ की पपड़ी।

मन में लीन विकल्प तरुणतर,
होते मूर्त्त अनेक रूप धर,
साँस धुएँ के बादल बन कर,
जाती किधर उड़ी?

होता क्षण में कल्प विभासित,
और कल्प में क्षण उपलक्षित,
सुख के तरु पर जिसमें चर्चित,
दुख की लता चढ़ी।

करती विहरण वन-उपवन में,
एक सुमन से अन्य सुमन में,
गन्ध-भँवर के अवर्त्तन में,
मेरी मन-भ्रमरी।

(10 जनवरी, 1974)