भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"रिक्शा वाले / संजीव ठाकुर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संजीव ठाकुर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

09:51, 23 मई 2018 के समय का अवतरण

रिक्शा वाले, रिक्शा वाले
कहाँ-कहाँ तुम जाते हो
पापा को दफ्तर पहुँचाते
मम्मी को घर लाते हो।

सर्दी, गर्मी या बरसात
सुबह, दोपहर या हो रात
हरदम दौड़ लगाते हो
चक्का खूब घुमाते हो।

दुबले-पतले, नाटे, छोटे
भारी-भरकम, मोटे-मोटे
सबका भार उठाते हो
रिक्शा तेज चलाते हो।

कोई प्रेम से बतियाता है
पर कोई गुस्साता है
सुन लेते हो सबकी बातें
आगे बढ़ते जाते हो।