भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"नज़र अपनी / यतींद्रनाथ राही" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=यतींद्रनाथ राही |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:31, 23 मई 2018 के समय का अवतरण

नज़र अपनी
समझ अपनी
हृदय की भावना अपनी
किसी के हेतु पत्थर है
किसी को देव मूरत है

कहाँ से आ गये पिन
आँजुरी के हरसिंगारों में
धरी है नीद किसने दूर
नभ के इन सितारों में
उगाने को हथेली पर
कभी सरसों
कभी सपने
मुसाहिब हों अगर ऐसे
इन्हें
उनकी ज़रूरत है।
’ ममीरे बाँटते हैं वे
नज़र के दोष घुल जाएँ
पढ़ें जब भी तवारीखें
उन्हीं के पृष्ठ खुल जाएँ
तुम्हारी मोतियाबिन्दी नज़र का
क्या करोगे तुम
झुकाओ सिर
धरो टीका
घड़ी शुभ है
महूरत है।

मजीरे पीटते रहना
बधावे गीत गाने हैं
प्रतिष्ठित प्राण मन्दिर में
विजय तोरण सजाने हैं
बँटेगी जब प्रसादी
तब तुम्हें भी
देख लेंगे वे
नज़र उनकी
कोई चहरा
कहाँ तक खूबसूरत है।
29.7.2017