भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"क्षम्य नहीं है / यतींद्रनाथ राही" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=यतींद्रनाथ राही |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:52, 23 मई 2018 के समय का अवतरण

क्षम्य नहीं है
शक्ति-प्रदर्शन
यह बढ़ता उन्मादन

सरिताओं के वेग
टूटती हैं पाषाण शिलाएँ
उद्वेलित हो उठती हैं जब
भीतर रक्त शिराएँ
तब फिर बढ़ते क़दम
मील के पत्थर बन जाते हैं
हम उनके झंडे उछालते
यश गाथा गाते हैं
पृष्ठ रचे हैं इतिहासों के
बदले हैं सिंहासन।

उमर नहीं होती चलने की
पढ़ने की लिखने की
दर्द अधर पर
नयन कोर में
गालों पर ढलने की
शब्दों में झनकार क्वणन रव
असि की चमक
ंिसंह की गर्जन
सजल मेघ मालाओं में भी
है विद्युत की तड़पन
शान्ति पाठ में भी होता है
कभी ताण्डवी नर्तन

चलो!
एक कुरूक्षेत्र और हम
खेल खेल में खेलें
लम्बी उमर
जिन्हें झेला है
वे भी तो कुछ झेलें
फितरत से
नापाक
ज़हर के दंश
फरेबी चालें
ऐसे कुटिल पड़ोसी को हम
और कहां तक पालें?
खुलती है जब
आँख तीसरी
है निश्चित विध्वंसन।
25.12.17