भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"भ्रष्टाचार तो एक बहाना है उर्फ़ मनु कोड ऑफ़ बिल / पंकज चौधरी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंकज चौधरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

17:05, 10 जुलाई 2018 के समय का अवतरण

तुमने उसकी बराबरी की
बराबरी की सज़ा तुझे मिली

तुम झुके नहीं
नहीं झुकने की सज़ा तुझे मिली

तुम गिर-गिर कर उठते रहे
गिर-गिर कर उठने की सज़ा तुझे मिली

तुम्हारी उपस्थिति ही चुनौती बनती है
चुनौती बनने की सज़ा तुझे मिली

तुम फर्श से अर्श पर पहुंच रहे थे
फर्श से अर्श की ओर जाने की सज़ा तुझे मिली

भ्रष्टाचार तो एक बहाना है

कोई छोटा चोर कोई बड़ा चोर
सब चोर-चोर

मनु ने कहा है-
शूद्र के पास यदि धन हो जाए
तो उस धन को जब्त कर लेना चाहिए
और उसके लिए सबसे बड़ी सज़ा मुकर्रर होनी चाहिए

यही तुम्हारी नियति है!