भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"नव वर्ष / अखिलेश श्रीवास्तव" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अखिलेश श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:03, 29 जुलाई 2018 के समय का अवतरण

नव वर्ष छुएँ आपको

जैसे पहली ओस ने छुआँ हो पाँखुरी को
पसीने से तर शरीर को छूती है
नदियाँ किनारे बाग से चलती हवा।

जैसे चाँद से चेहरे को
अम्मा के काज़ल ने छुआ हो
डिठौंना बनकर
जैसे हुलस कर आशीष में उठे पिता के हाथ
छूँ लेते हैं पूरे शरीर को
भले ही हमनें आधा झुककर छुएँ हो पाँव।
जैसे प्रार्थना के मंत्र छूतें हैं अवसादित मन pको
प्यासे, थके पथिक को छूँ लेता है
निर्जन सरोवर का जल।

या फिर ऐसे
जैसे बिस्मिल्ला ने छूँई हो शहनाई.

ऐसे बिल्कुल न छुए
जैसे नमक की बड़ी-सी डली छूती है
नवजात बिटियाँ के
कंठ, जिह्वा, तालू, श्वांस नली को
सवार हो जाती है नन्हीं-सी चीख पर
उसके शांत हो जाने तक।