भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बस्तियों में जंगल / अशोक कुमार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशोक कुमार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

10:52, 15 अगस्त 2018 के समय का अवतरण

जंगलों में बस्तियाँ थीं
वे वहशी थीं
ज़रूरी था वहशीपने को हटाना
काटे गये जंगलों से बचे अवशिष्ट
सभ्यता के चिह्न थे
सभ्यता की पहली शर्त यह थी
कि बस्तियाँ जंगलों के बाहर हों
बस्तियाँ बाहर थीं
अब काटे गये जंगल से
और विवेकशीलता के
विशुद्ध बचे होने का दावा
कर लिया गया था
पशुता खारिज कर दी गयी थी
बस्तियों में जंगल न होने का वहम
दरिंदे न होने का दम
भर रहा था
वहीं कोई हठी पूँछ अब भी बच रही थी
और वहशियाना हरकतें कर रही थी।