भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"गुलाब / प्रज्ञा रावत" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रज्ञा रावत |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
15:02, 1 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण
कितना भी खराब हो समय
एक गुलाब के फूल से
ज़रूर स्वागत करूँगी मैं
तुम्हारा कविता
कितना ही थका हो तन
मेहमान से पूछे बिना
उम्दा चाय चढ़ा आऊँगी
चूल्हे पर मैं
कितनी ही आगे बढ़ जाओ
कविता तुम
तुम्हें दो और दो बराबर
चार नहीं होने दूँगी कभी मैं।