भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"बेसुध है आदमी / नीरजा हेमेन्द्र" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीरजा हेमेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
16:59, 1 सितम्बर 2018 का अवतरण
आँधी बयार में, बेसुध है आदमी,
तूफानी मझधार में, बेसुध है आदमी।
घर और मकां तो, बाढ़ में ढह गये सभी,
जनवरों की घार में, बेसुध है आदमी।
बिटिया है व्याहन को, माई बीमार है,
महाजन की फटकार में, बेसुध है आदमी।
रूपये और रिश्ते, हो गये हैं यक-सां,
पानी के तार-तार में, बेसुध है आदमी।
अब की इस बाढ़ में, डूबी मड़इया भी,
दिन कटेंगे खर-पतवार में, बेसुध है आदमी।
मृग मरीचिका में गुम गये हैं,बेटी और बेटवा,
दिन के अंधकार में, बेसुध है आदमी।
टूटती कमर है, होठों पे हाय-हाय है,
महंगाई की मार में, बेसुध है आदमी।
आप और हम, एक पथ के पथिक हैं,
अपनी सरकार में, बेसुध है आदमी।