भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तुम कब आओगे / नीरजा हेमेन्द्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीरजा हेमेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

17:33, 1 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण

पुरवा के झोंकों से
स्मृतियों के झरोखों से
पूछूँगी इस बार
तुम कब आओगे?
काले उड़ते बादलों से
विगत् सुखद पलों से
पूछँगी इस बार
तुम कब आओगे?
छायें हैं श्याम मेघ
हृदय में उठे आवेग
मेघों के पन्नों पर
लिखा है नेह बन्ध
तुम तक वो जायेंगे
विरह राग गायेंगे
सावन की इस ऋतु से
बारिश की बूँदों से
पूछँूगी इस बार
तुम कब आओगे?