भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तेईस / प्रबोधिनी / परमेश्वरी सिंह 'अनपढ़'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=परमेश्वरी सिंह 'अनपढ़' |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:23, 2 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण

कुत्ते को सिर पर बैठा लिया तो
आखिर सिर खुजलाना क्या

काँटे चुभते उसको, जो उसको बोता है
विषधर डँसता उसको, जिसका वह होता है
विषधर को अपना लेने की तुमने कैसे हिम्मत कर ली
विश के हित! सच! अपने मन से तुमने इतनी मिहनत कर ली

जो पाल चुका है नाग
मौत से उसका है डर जाना क्या

कितनी लापरबाही से तुम विषधर को गले लगाया था
तोड़े बिन उसका गरल दंत, सच उसको मीत बनाया था
गलती करके तुम सोच रहे, मैं दंडित कभी न होऊँगा
शूल पर तन को चढ़ा कह रहे, खंडित कभी न होऊँगा

नादान समझ जिसकी ऐसी
फिर उसको है समझाना क्या

जो बात बिगड़ती है एक दी, सौ दिन न बनाए बनती है
बेहतर है बिगड़े बात नहीं! बस! बात-बात में बनती है
बातों को छोटा मत समझो, बातें ही जीवन का मोल
बातों पर ही टिका हुआ, देखो सारे भूगोल-खगोल

जो अंधा-धुंध चला करते,
उनको ठोकर लग जाना क्या