भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तीन / आह्वान / परमेश्वरी सिंह 'अनपढ़'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=परमेश्वरी सिंह 'अनपढ़' |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:02, 3 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण

एक अणु की शक्ति को तुम जानते हो
चूर कर सकता हिमालय को
और पूरे को नहीं तो विश्व आधे को
ओर कुछ मानो न मानो पर इसे तो मानते हो
आदमी हो तू कि अणु-अणु से
तुम्हारी देह मिट्टी की नहीं फौलाद साँसों की
अय! आदमी रे! बोल! अपने आप को पहचानते हो
कार्बन की गहनता हीरा बनाती है
सूर्य की किरने कुसुम में रंग लाती हैं
बोल! उसके मोल! लाखों-लाख कैसे मानते हो
मैं जहाँ में ढूँढता ही रह गया बस आदमी
पर आदमी मेरी नज़र आया नहीं
क्या साँस अगली निकल पायेगी पता हे जागते हो?