भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"तेरह / आह्वान / परमेश्वरी सिंह 'अनपढ़'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=परमेश्वरी सिंह 'अनपढ़' |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:22, 3 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण
तुम सहव रहे हो क्यों नौजवान
भारत में ऐसे हुए वीर
आँखे फूटी तन अस्त-व्यस्त, घायल शरीर भी बंधा हुआ
गजनी के काले गृह में था शेर सिंध का सधा हुआ
शब्दों के एक इशारे पर,
बेधा था गोरी का शरीर
यूनानी सेना का नायक सिकंदर सब लायक
वह विश्व विजय को निकला था, अपने हाथों में ले सायक
भारत भूमि पर ही उसके
मर गए सिपाही, झरे तीर
मरहटटा शिवराज शेर की कथा हृदय बलकाती है
मुर्दे उठते जाग समर में याद जभी आ जाती है
हल्दी घाटी से जा पूछो
था को राणा-सा सुधीर