भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"तीन / रागिनी / परमेश्वरी सिंह 'अनपढ़'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=परमेश्वरी सिंह 'अनपढ़' |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
15:55, 3 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण
लो! अखबारों में समाचार छपबाता हूँ
ले गई हृदय चोरी-चोरी
कमसिन, पतली, गोरी-गोरी
कजरारी आंखे, क्या कह दूँ
अनबूझ पहेली सी छोरी
जो उसको पकड़ेगी उसको
इनाम लाख से ऊपर दूँ
ट्रान्जिस्टर और घड़ी दूँगा
चड्ने को एक एम्बेस्डर दूँ
लो! पुलिस तुम्हारे घर तक मैं भिजवाता हूँ
हो जाऊँ बदनाम, मुझे परबाह नहीं
तुम मिलो, सिबा इसके है कोई-चाह नहीं
जब रात अकेली होती है
मेरे कुटिया में सो जाती
तब याद तुम्हारी रह-रह कर
मेरे नींदों को उकसाती
मैं रोज दर्द को कब्रों में दफनाता हूँ
लो! अखबारों में समाचार छपबाता हूँ