भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"दस / रागिनी / परमेश्वरी सिंह 'अनपढ़'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=परमेश्वरी सिंह 'अनपढ़' |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

15:59, 3 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण

जब दर्द में बेचैन था
एक डाक्टर आया
की बोला-दिल बदल दूँगा

न जिस दिल में मुहब्बत का कोई तूफान होगा
न कोइन स्वप्न होगा, न कोई स्वप्न का मेहमान होगा
न किसी की याद होगी, न दिल में प्रेम का एहसास होगा
फिर न को दर्द होगा और ए रोता-कलपता प्राण होगा
कह रहा, सुख से रहोगे ख्वाब
की रंगीन जो महफिल बदल दूँगा
लौट जाओ डाक्टर इस बात को मैं जानता हूँ
दिल बदल दोगे, सदा ही सुक्रिया यह मानता हूँ
पर हमारे प्राण को कैसे बदल दोगे! समा जिसमें चूकी है
रॉम में नस-नस में वह पगली! जमा अड्डा चुकी है
हमारी बदनसीबी को न बोलो डाक्टर की मैं बदल दूँगा