भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सगाई के गीत / 3 / राजस्थानी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKLokRachna |भाषा=राजस्थानी |रचनाकार= |संग्रह= }} <poem> बज रहे ढो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

18:46, 6 सितम्बर 2018 का अवतरण

बज रहे ढोल नगाड़े है वासुदेव जी के द्वारे हैं।
खुशी मनाओ गोकुल वालों, श्री कृष्ण की सगाई है बज रहे...
पानी भी तैयार है, साबुन भी तैयार है।
नहाओ मेरे प्यारे बन्ने, तेरा इंतजार है।
खुशी मनाओ अयोध्या वालों, श्रीराम की सगाई है।
खाना भी तैयार है भोजन भी तैयार है।
जीमो मेरे प्यारे बन्ने, तेरा इंतजार है।
बज रहे ढोल नगाड़े है, शिवजी के द्वारे हैं।
खुशी मनाओ कैलाश वालों, श्री गणपति की शादी है।
कपड़े भी तैयार हैं, सूट भी तैयार है।
पहनो मेरे प्यारे बन्ने, तेरा इंतजार है।
बज रहे ढोल नगाड़े, दादाजी के द्वारे हैं।
खुशी मनाओ शहर वालों आज बन्ने की शादी है।
इत्र भी तैयार है, माला भी तैयार है।
शृंगार करो मेरे प्यारे बन्ने, तेरा इंतजार है बज रहे...