भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अष्टचक्रा नवद्वारा देवानां पूरयोध्या / संजय तिवारी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संजय तिवारी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

15:43, 17 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण

कलियुग की अदालत में
अगम के अस्तित्व की तलाश
तलाशने वालो के खुद का
कैसा आभास
उन्हें भी होगा एहसास
अंत तो वही होना है
रह जाने वालो को
रामनाम सत्य
 गाकर ही रोना है
उसी सत्य के जन्म की
लकीर
कैसे ये पा सकेंगे
रामनाम सत्य
कैसे ये गा सकेंगे
उन्हें क्यों नहीं होती
अनुभूति
जीवन की रीति
एक राम की ही नहीं
सप्तहरि की भी भी
जननी है यह भूमि
न केवल काल
न ही केवल नेमि
ऋषियों
मुनियो
तपस्वियों के आराध्य
हरि ही साध्य
गुप्तहरि
विष्णुहरि
चक्रहरि
पुण्यहरि
चन्द्रहरि
धर्महरि
अाैर बिल्वहरि
का प्राकट्य
कथाये है अकथ्य
अखिल ब्रमांड नायक
 जगत के हैं नाथ
हे मनुष्य
क्या कर रहा तू उनके साथ
श्रुति ने गाया
अष्टचक्रा नवद्वारा देवानां पूरयोध्या
सच में हो सकेगी यह तलाश?
देखो कैसे काँप रही
तुम्हारी देह
ठहर गए
तुम्हारे हाथ