भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"गंगा / 14 / संजय तिवारी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संजय तिवारी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

15:58, 17 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण

हे राम
तुमसे पहले से हूँ
तुम्हारे बाद भी रहूँगी
ऐसी ही बहूँगी
यही सब सहूँगी
तुम तो अभी अभी आये हो
सब कुछ जान लेने को अकुलाये हो
अभी रहने दो
सहने दो
जो कह सकी,
बस उतना ही कहने दो।
 
मैं तो अनंत की यात्री हूँ
एक अलग गायत्री हूँ
तुम शुरू करो पगधान
अपेक्षित प्रस्थान
तुम्हारे अवतरण की साक्षी हूँ
मर्यादा की स्थापना की आकांक्षी हूँ
तुम यही करना
इस कर्ज को अवश्य भरना
जानती हूँ।

विधि का विधान अटल है
तुममे राम प्रबल है
विश्वमित्र है तुम्हारे साथ
पकडे रहना ऋषि का हाथ
ये क्रान्ति के प्रणेता हैं
अंतस के प्रचेता हैं
युगधर्म निभा रहे हैं
इसीलिए तुम्हें लेकर जा रहे हैं
लोकाचार्य लखन का सहभाग
यही तो है इस पवन यात्रा का राग।

मैं मंद थी
तुमने गति दे दी
मुझे अलोकिक मति दे दी
अहल्या के बाद मुझे छूकर
आभारी बना दिया
न्यारी बना दिया
अभिभूत हूँ राम
इसी शक्ति से बहूँगी अविराम।

म्रत्यु
मोक्ष
माया
ममत्व
मसान
किसी अवतरण से भी महान
इनकी पुनीता बन कर रहूँगी
सृष्टि के संधान तक बहूँगी।