"रानी रघुवंशकुमारी / परिचय" के अवतरणों में अंतर
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachnakaarParichay |रचनाकार= }}श्रीमती रघुवंशीकुमारी का ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
17:55, 19 सितम्बर 2018 का अवतरण
रानी रघुवंशकुमारी की प्रवृत्ति कविता की ओर बाल्यावस्था ही से रही है। अनुकूल परिस्थितियों में आपकी रचना-सम्बन्धी शक्तियों को विकसित होने का अच्छा अवसर मिला। आपने भामिनी-विलास बनिता-बुद्धि-विलास, तथा सूपशास्त्र नामक तीन ग्रंथों की रचना की है। इनकी कविता में एक विशेषता है। लगभग वैसी ही, जैसी श्रीमती गिरिराजकुँवरि की कविता में हैं। श्रीमती गिरिराजकुँवरि की कविता में हमने उनके इस मत का उल्लेख किया था कि वे पति को स्त्री का सांसारिक और श्रीकृष्ण को पारमार्थिक देव मानती थीं। रानी रघुवंशकुमारी पति को इहलोक और परलोक दोनों की सिद्धि का साधन मनाती थीं। वास्तव में साधारण शक्ति-सम्पन्न हमारे समाज को रानी रघुवंशकुमारी द्वारा प्रदर्शित आदर्श ही ग्रहण करना अधिक श्रेयस्कर होगा।