भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सपने / नंदा पाण्डेय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदा पाण्डेय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:22, 6 नवम्बर 2018 के समय का अवतरण

जादू की छड़ी
खोज रही हूँ
जिससे हो मेरे
रंगीन सपनो की शुरुआत

काल की धुरी पर
असंभव कुछ भी नहीं की...
धुन में जी रही हूँ

खुद के सपनों के वृक्ष को
पीले पत्तों सा
स्वर्ण रंग दे
वसंती मोह जगाना
चाहती हूँ

उगते हुए कल के
लंबायमान सूरज पर
उकेरना चाहती हुँ
अनगिनत सपने...

गर्मी की ताप से
जलती जेठ दुपहरी में
सुदूर विपिन में गिरे
दहकते पलाश से मेरे सपनों को
एक छोटा सा नीड़ बना
सुस्ताने देना चाहती हूँ...

अपने सारे सपनों को
समेटना चाहती हूँ
अपने आँचल में
जो याद दिलाये
मुझे मेरे सपनों की..

मेरे सपनों की मंजिल
यदि राह चलते
चूक भी जाए
तो गम कैसा...

अपनी ही लड़ाई से भय कैसा...