भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"नफरतों की आँधियों ने / शीतल वाजपेयी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शीतल वाजपेयी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
18:56, 6 नवम्बर 2018 के समय का अवतरण
नफ़रतों की आँधियों ने फिर चरागों को बुझाया,
और हमने बाग की कुछ तितलियों को मार डाला।
कौन है ये कौम जो इंसाँ स्वयं को कह रही है?
राख ये शमशान की उड़कर हवा में बह रही है
खौफ़ की ख़ामोश रातों ने अँधेरे को जगाया
कँपकपाती देह ने फिर सिसकियों को मार डाला।
पाँखुरी को नोच कर ताकत दिखाई जा रही है
और उसकी शौर्य-गाथा भी सुनाई जा रही है
पाप होगा उन दरिंदों को अगर हम छोड़ देंगे
दर्द भी देखा न जिसने हिचकियों को मार डाला।
आँसुओं का, वेदना का, चीख का मज़हब बताओ,
कुर्सियाँ संवेदना भी हैं समझतीं मत जताओ,
खेल खूनी ये दरिंदे खेलते कब तक रहेंगे
फिर किसी गुमराह ने कुछ बच्चियों को मार डाला।