भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"फूल अनगिन प्यार के / सुरेन्द्र स्निग्ध" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेन्द्र स्निग्ध |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=सुरेन्द्र स्निग्ध
 
|रचनाकार=सुरेन्द्र स्निग्ध
 
|अनुवादक=
 
|अनुवादक=
|संग्रह=
+
|संग्रह=कई-कई यात्राएँ / सुरेन्द्र स्निग्ध
 
}}
 
}}
 
{{KKCatKavita}}
 
{{KKCatKavita}}

01:45, 13 जनवरी 2019 के समय का अवतरण

मौत की दुर्गम
अँधेरी घाटियों में
तुमने खिलाए फूल
अनगिन प्यार के

मौत थी एकदम खड़ी
बाँहें पसारे सर्द तेरे सामने
और मैं भी था निरन्तर गर्म
बाँहों को पसारे मौत के आगे
                      तुम्हारे सामने

तुम देखती थीं सिर्फ मेरे प्यार को

दर्द में डूबी तुम्हारी आँखों की पुतली
चमक उठती थीं बन ब्रह्माण्ड की लपटें
इन्हीं लपटों से डर कर रह गई मृत्यु
हमारे प्यार की ऊष्मा से डरकर रह गई मृत्यु

अचानक देख लो ख़ुशबू से कैसे तर हुई माटी
अचानक फूल से देखो है कैसे भर गई घाटी

इन अनगिनत फूलों की
कोमल पंखुरी से
है खिला यह धूप का सागर
कि इनकी ख़ुशबू से
भर गई है मौत की गागर

अनगिनत ये फूल,
                    तुमने ही उगाए हैं
मरण के बाग में ख़ुशबू
भी तुमने ही लुटाई है

ये फूल हैं मनुहार के
मौत की दुर्गम अन्धेरी घाटियों में
फूल अनगिन प्यार के।