भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"झिलमिल साँझ सकारे देखो / मृदुला झा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मृदुला झा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
(कोई अंतर नहीं)

21:19, 4 मई 2019 के समय का अवतरण

आँगन और चैबारे देखो।

मिल-जुल बिहरें संग-संग गायें,
मंदिर और गुरुद्वारे देखो।

शिकवा है न शिकायत कोई,
जीवन के मिन्सारे देखो।

जन्म-मरण तो सबने देखा,
नाव चली मजधारे देखो।

आपा-धापी में दिन बीते
छूटे सब लश्कारे देखो।