भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अनहोना / स्तेफान स्पेन्डर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 2: पंक्ति 2:
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
 
|रचनाकार=स्तेफान स्पेन्डर
 
|रचनाकार=स्तेफान स्पेन्डर
|अनुवादक=
+
|अनुवादक=रमेशचन्द्र शाह
 
|संग्रह=
 
|संग्रह=
 
}}
 
}}

00:21, 3 जून 2019 के समय का अवतरण

कभी नहीं होता,
पर होने की कगार पर सदा टँगा-सा,
मेरा सिर — मत्यु का मुखौटा,
लाया जाता है प्रकाश में ।

छाया पड़ती आर-पार गाल के और मैं,
होंठ हिलाता हूँ छूने को;
लेकिन मेरी पहुँच महज छूने तक ही सीमित रह जाती,
भले आत्मा
कितना ही बाहर निकाल कर गरदन झाँके ।

निरख रहीं हों वे गुलाब, सोना, आँखें या दृश्य भला-सा
ये मेरी इन्द्रियाँ आँकती क्रिया चाहने भर की;
होने की कामना दृश्य, सोना, गुलाब, दूसरा व्यक्ति वह ।

“करता हूँ मैं प्यार” — एक, बस, इसी तथ्य पर
दावा मेरा पूर्णकाम बनने का
टिका हुआ है ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : रमेशचन्द्र शाह