भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सीता की तड़प / सुधा चौरसिया" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधा चौरसिया |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:44, 11 जून 2019 के समय का अवतरण

क्यों देती हो
रावण को गालियाँ
उसने मेरा हरण जरूर किया
लेकिन मेरे शील को
अपमानित नहीं किया

वह कर सकता था
मेरे पूरे वजूद को घायल
मेरी आत्मा को कलंकित
दे सकता था
मेरी रगों में रेंगते साँप का दंश

लेकिन नहीं
उसने समझा था
औरत को
उसकी अहमियत को
उसकी प्रतिष्ठा को
पर राम ने मुझे बनाया
अपनी सम्पत्ति, वस्तु, यश
और अपयश का मुद्दा

फिर मैं कैसे कह सकती हूँ
कि मेरे हृदय में
कोई प्रेम स्फुरण हुआ ही नहीं
उसके लिए...