भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बुढ़ापा / सुधा चौरसिया" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधा चौरसिया |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:49, 11 जून 2019 के समय का अवतरण

बच्चे जब नीड़ से
उड़ जाते हैं
उस समय तक तो
हमारे पंख
हवा से खौफ खाने लग जाते हैं

हमें हमारे कंधों का
दर्द बहुत याद आता है
जब ढ़ोया था उन्हें वर्षों
हमारे कंधों ने

दिशाएँ दिग्भ्रमित
होने जब लगती हैं
हमारी अंगुलियों की जकड़न
हमें बहुत याद आती है
जब चलाया था उन्हें
डगमगाकर गिरने से बचाने को वर्षों

हमारे आँसू को
उनका खिलखिलाना याद आता है
जब हँसाते थे उन्हें
नित नए-नए तरीकों से

जागती है जब रात भर
टिक-टिककर घड़ियां हमारे साथ
गाकर लोरियाँ उनको थपथपाना
बहुत याद आता है...