भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"गीतिका - 1 / सुनीता शानू" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनीता शानू |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:20, 9 जुलाई 2019 के समय का अवतरण

राहों में तुम्हारी हम, जब-जब भी बिखर जाते।
हम खुद को मिटा देते, हम मिट के संवर जाते॥

दो लम्हों की गफलत से बरसों की ये दूरी बनी-
हम आ ही रहे थे तुम, थोड़ा तो ठहर जाते॥

इन आँखों की कश्ती पर करते जो भरोसा तो-
हर गम के समन्दर से तुम पार उतर जाते॥

मिलता न सहारा जो, इस दर्द को आँसू का
हम कैसे बयां करते, हम बोलो! किधर जाते?