भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"प्यार में अक्सर / सुनीता शानू" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनीता शानू |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:24, 9 जुलाई 2019 के समय का अवतरण

प्यार में अक्सर दिल बेचैन होता है
किसी की याद में दिल का चैन खोता है।

एक अकुलाहट, बेताबी सी रह्ती है सीने में
एक झुंझलाहट, छ्टपटाहट रहती है जीने में
व्याकुल तन-मन इस कदर अधीर होता है
किसी की याद में दिल का चैन खोता है।

एक रौला, एक हलचल में, होंठ खुले रह जाते हैं
बिन बोले ही बात अधूरी सी कह जाते हैं
बेचैन निगाहों में आसुँओं का सैलाब होता है
किसी की याद में दिल का चैन खोता है।

बन्द पिंजर में पंछी सा मन फड़फड़ाता है
चलते-चलते पथिक राह तक भूल जाता है,
इन्तजार, बेताबी में तिलमिलाना बहुत होता है,
किसी की याद में दिल का चैन खोता है।