भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"प्यार का सितारा / सुनीता शानू" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनीता शानू |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:30, 9 जुलाई 2019 के समय का अवतरण

चाँद क्यूँ उदास है
चाँदनी क्यूँ है बुझी-बुझी
रो रही क्यूँ खामोशियाँ हैं
और रात क्यूँ है लुटी-लुटी
देख सारे ये नजारे
फूल क्यूँ सहम गये
चुपके-चुपके
महक छिपाये
सिसक रही है
क्यूँ कलि-कलि
सरसराहट सी हवा में है
जुगनुओं में सरगोशियाँ है
बाद मुद्दत के यहाँ
गिर रही
बिजलियाँ हैं

फुस्फुसाकर
कह गया कोई कहीं
प्यार का इक सितारा
टूट गया
शायद यहीं...