भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"जीना चाहती थी मैं / सुनीता शानू" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनीता शानू |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
21:12, 9 जुलाई 2019 के समय का अवतरण
हाँ लिखा भी था तुम्हे
एक दिन
जीना चाहती थी मैं-
ज्यादा कुछ तो मांगा ही नही था
बस चंद सांसें
उधार वो भी...
खैर कोई बात नही
तुम्हारी ज़रूरतें ज्यादा है
मुझसे
मै नही समझ सकी कि
तुम्हें चाहना
टूट कर चाहना भी
आहत कर जायेगा
मज़बूर कर देगा तुम्हे
मुझसे हटकर सोचने के लिये-
दीमक भी पूरा नही चाटती
ज़िंदगी दरख्त की
तुमने क्यों सोच लिया
कि “मै” वजह बन जाऊँगी
तुम्हारी साँसो की घुटन
तुम्हारी परेशानी की-
और तुम्हें तलाश करनी पड़ेगी वजहे-
गोरख पांडॆ की डायरी या फिर
परवीन शाकिर के चुप हो जाने की
ये सच है मै जीना चाहती थी
तुमसे मांगी थी चंद साँसे
उधार वो भी...