भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"एक उदास कोरस / नवीन रांगियाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवीन रांगियाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:24, 7 अगस्त 2019 के समय का अवतरण

वो जो आँगन के मुहाने पर जलता हुआ उपला है
और जो घर के कोने में रखे
सूखे ठूंठ और लंबे बांस
जो धुआं है गुलाब की गंध के साथ

कुछ ही देर में
यह सब तुम्हारे सारे छद्म को खा जाएंगे एक झटके में
किसी भूखे भेड़िये की तरह

जैसे सूरज खा जाता है अंधेरा
और छाया पूरे दिन को खा जाती है
उपले की यह आग खा जाएगी पूरी देह

जीवन और उसका सारा संसार
जीने की सारी नुमाइशें छीन ली जाएगी

घरेलू चीखें और बाहरी घोर आश्चर्य के बीच

बांस की सीढ़ी पर
कसकर बांध दी जाएगी ठंडी नींद की एक तस्वीर

और विदा कर दिया जाएगा
एक उदास कोरस के साथ


उस तरफ़
तुम अकेले रह जाओगे अपनी लपट के साथ
और बुझ जाओगे धीमें- धीमें अंतिम प्रार्थना की तरह

और फिर सोए रहोगे रातभर
भूरे बिस्तर पर बगैर किसी शरीर के

वापसी में सिर्फ इत्मिनान होगा
हल्का और थोड़ा सा मुस्कुराता हुआ
जो इस तरफ आकर पसर कर बैठ जाएगा दुनिया में
उसी जगह पर जहां तुम्हें कसकर बांधा गया था