भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"एक मज़मा / नवीन रांगियाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवीन रांगियाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:28, 7 अगस्त 2019 के समय का अवतरण

घिरती शाम के बाजू में
नीले रंग के इर्दगिर्द
एक ध्रुव तारा इकलौता दूर वहाँ
यहाँ मीठा नीम शरीफ दरगाह में
इबादत ही कर पाते हैं लोग
वहाँ एक गैर मामूली सी गली के नज़दीकतर
हाथ उठाये बगैर
कबूल हो जाती हैं दुवाएं
तेज़ गंध को हाथों में गूंथते यारबाश
धुंए को चुनते हैं बारी- बारी से
गंध और चिंगारी की संगत में
समुंदर तैरते है उनके आगे
छाती में भरते हैं ऐसे
जैसे जिंदगी का आख़िरी दम हो ये कोई
और एक मुकम्मल शून्य हासिल करते हैं अपने लिए
आँखें अपनी जगहें चुन लेती हैं
चरस अपने आप में कुछ नहीं
जब तक वो चिलम से दूर है
उस शाम बेहोशी से बड़ा कुछ भी नहीं
अपनी रियासत छोड़ राजा जनक ने
सिंहासन लगा लिया हो फुटपाथ पर जैसे
और फिर दुनिया उसकी नज़र में
एक मज़मे के सिवाय कुछ भी नहीं।