"लफ्ज़ / नवीन रांगियाल" के अवतरणों में अंतर
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवीन रांगियाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
14:31, 7 अगस्त 2019 के समय का अवतरण
लफ्ज़ों की जद मामूली नहीं होती
धुन घेरे रखती है रातभर
कि उतरता नहीं ख़ुमार दिनों तक
बेसाख़्ता गुनगुनाते रहते हैं हम
लय में चक्कर काटते हैं पैर हमारे हर शाम
तिस पर लफ्ज़ किसी गहरी रात में
किसी आत्मा की कोख़ से छिटककर निकले हो
तो वे हमेशा के लिए आंखों में उतर आते हैं
ये लफ्ज़ कोई गुमनाम शायर लिखे
या कोई नाकामयाब दीवाना
तो आंखों के भी और जिगर के भी पार होते हैं
फबता भी हरेक पर है लफ्ज़ों रंग
हर मौसम और जमाने में मुफ़ीफ और शरीक हैं लफ्ज़
जो इश्क में हैं उनके लिए भी,
जो खाली है उनके लिए भी है लफ्ज़
जो ख़्याल में हैं किसी के उनकी भी बेख़ुदी है,
जो बेख्याल हैं वो भी गोता खाते हैं लफ़्ज़ों में
अमीर और मुफ़लिस भी इन्हीं के चक्करों में हैं
क्या करें इन लफ़्ज़ों का,
कि जो लिखे तो एक बार गए
पार जिगर के बार- बार होते हैं,
कि बेख़ुदी में
या किसी के हमख्याल में
सिरफ गाएं और गुनगुनाएं इन लफ़्ज़ों को
तो एक हूक उठे
और फिर एक करार आए।