भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मैं बढ़ता रहा / नामदेव ढसाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नामदेव ढसाल |अनुवादक=कैलाश वानखे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 2: पंक्ति 2:
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
 
|रचनाकार=नामदेव ढसाल
 
|रचनाकार=नामदेव ढसाल
|अनुवादक=कैलाश वानखेड़े
+
|अनुवादक=अनिल जनविजय
 
|संग्रह=
 
|संग्रह=
 
}}
 
}}

16:53, 16 फ़रवरी 2020 के समय का अवतरण

जब सूरज
बुझने लगा रात की बाँहों में
तब मैं पैदा हुआ फुटपाथ पर

चीथड़ों में पला
और अनाथ हो चला

मुझे जन्म देने वाली माँ
चली गई आकाश के बाप की ओर

फुटपाथ के भूतों की यातनाओं से ऊबकर
धोती का अन्धेरा धोने के लिए

और किसी फ्यूज आदमी की तरह
मैं बढ़ता रहा
रास्ते की गन्दगी पर

पाँच पैसा दे दो
पाँच गाली ले लो
कहता हुआ
दरगाह के रास्ते पर ।

मूल मराठी भाषा से अनुवाद : अनिल जनविजय