भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"क्या ख़बर थी मुंहरिफ़ अहल-ए-जहाँ हो जाएँगे / 'दानिश'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='दानिश' अलीगढ़ी }} {{KKCatGhazal}} <poem> क्या ख़...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
 
पंक्ति 19: पंक्ति 19:
 
गर तरन्नुम पर ही 'दानिश' मुंहसिर है शाएरी
 
गर तरन्नुम पर ही 'दानिश' मुंहसिर है शाएरी
 
फिर तो दुनिया भर के शाएर नग़मा-ख़्वाँ हो जाएँगे
 
फिर तो दुनिया भर के शाएर नग़मा-ख़्वाँ हो जाएँगे
 +
</poem>

14:16, 28 जुलाई 2020 के समय का अवतरण

क्या ख़बर थी मुंहरिफ़ अहल-ए-जहाँ हो जाएँगे
होते होते मेहर-बाँ ना-मेहर-बाँ हो जाएँगे

मुस्कुरा कर उन का मिलना और बिछड़ना रूठ कर
बस यही दो लफ़्ज़ इक दिन दास्ताँ हो जाएँगे

इश्क़ सादिक़ है तो अपने अज़्म-ए-मंज़िल की क़सम
हर क़दम पर साथ लाखों कारवाँ हो जाएँगे

ये मआल-ए-इश्क़ होगा ये किसे मालूम था
दिल के नग़मे एक दिन आह ओ फ़ुग़ाँ हो जाएँगे

गर तरन्नुम पर ही 'दानिश' मुंहसिर है शाएरी
फिर तो दुनिया भर के शाएर नग़मा-ख़्वाँ हो जाएँगे