भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"शिवजी श्रीवास्तव / परिचय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachnakaarParichay |रचनाकार=शिवजी श्रीवास्तव }} '''जन्म:'''...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

10:13, 31 जुलाई 2020 के समय का अवतरण

जन्म: 19 जनवरी 1955,झाँसी(उ०प्र०)

शिक्षा; एम.ए.(हिंदी),पी-एच.डी.

सेवा; श्री चित्रगुप्त पी.जी.कालेज मैनपुरी(उ.प्र.) के हिंदी विभाग में फरवरी 1977 से जून 2017 तक क्रमशः प्रवक्ता,रीडर एवं एसोशिएट प्रोफेसर / विभागाध्यक्ष के रूप में सेवारत रह कर सेवानिवृत्त। सम्प्रति- स्वतन्त्र लेखन।

शोध- 1. ‘कविवर मदन मोहन द्विवेदी मदनेश:व्यक्तित्व एवं कृतित्व’-विषय पर बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी से 1987 में पी-एच.डी. की उपाधि। 2.विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की वृहत अनुसंधान परियोजना के अंर्तगत-वर्तमान सामाजिक समस्याओं के संदर्भ में समकालीन हिंदी कथा साहित्य का विश्लेषणात्मक अध्ययन-विषय पर 2008 मे प्रस्तुत शोध-प्रबंध।

शोध निर्देशन-

1.पन्द्रह स्नातकोत्तर छात्र/छात्राओं के लघु-शोध प्रबंध का निर्देशन। 2.डॉ. बी.आर.अम्बेदकर विश्वविद्यालय आगरा की पी-एच.डी.उपाधि हेतु चौदह शोधार्थियों को विविध विषयों पर शोध-निर्देशन।

लेखन-कहानी,कविता,नाटक,एकांकी,पटकथा,वार्ता, संस्मरण,आलेख,समीक्षा,गीत,नवगीत,गज़ल, हाइकु इत्यादि हिंदी की अनेक विधाओं में लेखन।

सृजन/सम्मान-

1.वर्तमान साहित्य द्वारा आयोजित 'अखिल भारतीय कृष्णप्रताप स्मृति कहानी प्रतियोगिताओं 'में वर्ष-1988,1989एवम्1990 में क्रमशः'जाल','माँद' एवम 'अजगर' कहानियों पर पुरस्कार। 2 .ऑल इण्डिया रेडियो द्वारा आयोजित 'अखिल भारतीय सर्वभाषा रेडियो नाट्य लेखन प्रतियोगिता-1992' के हिंदी वर्ग में रेडियो नाटक 'ऐसे तो घर नही बनता मम्मी' को उस वर्ष का सर्वोच्च स्थान। 3.अनेक साहित्यिक संस्थाओं द्वारा समय समय पर अनेक सम्मान एवं पुरस्कार।

प्रकाशन/प्रसारण

1.एक कहानी संग्रह—'यक्ष -प्रश्न’,किताबघर दिल्ली से प्रकाशित। 2..मकड़ी का जाला-इप्टा(अखिल भारतीय नाट्य संस्था)की रायबरेली शाखा द्वारा 12-13 जनवरी1990 को जाल कहानी के नाट्य रूपांतरण का रायबरेली में मंचन। 3.असम समस्या हेतु आठ टैली फिल्मों की पटकथा एवं स्क्रिप्ट लेखन। 4.आकाशवाणी के आगरा एवम् झाँसी केंद्रों से अनेक वार्ताओं/कहानियों का प्रसारण। 5.वर्तमान साहित्य,निष्कर्ष, हंस,कथा दशक, कथा समवेत,मधुमती,हिंदी चेतना(कनाडा),देशकाल सम्पदा,हरिगन्धा,शोध-दिशा, अमर उजाला,नवभारत टाइम्स,अमृत प्रभात,नई दुनिया(इंदौर)इत्यादि प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं तथा,सहज साहित्य,लघुकथा डॉट कॉम,हिंदी हाइकु,रचनाकार अभिव्यक्ति-अनुभूति, इत्यादि ई-पत्रिकाओं में अनेक कहानियों, कविताओं,शोध-लेखों हाइकु, गीतों,गज़लों एवम नवगीतों का प्रसारण।

सम्पादन-

1.हिंदी की प्रतिष्ठित लघु पत्रिका –‘निष्कर्ष’ में सहायक संपादक । 2.मैनपुरी से प्रकाशित समाचार पत्रों--साप्ताहिक 'बलिदान'एवं 'रिपोर्टर टाइम्स'का लम्बे समय तक सम्पादन।

सम्पर्क-

ईमेल -shivji.sri@gmail.com आवास-2,विवेक विहार मैनपुरी(उ.प्र.)-205001