भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अंग-विच्छेद / पूजा प्रियम्वदा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूजा प्रियम्वदा |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

09:24, 27 अगस्त 2020 के समय का अवतरण

आज गाड़ी रिवर्स करते हुए
फिर से ब्रेक भूल गयी
नार्थ एवेन्यू की लम्बी सड़क पर
ढूंढ रही थी
शायद बाकी हों
तुम्हारे लौटते कदमों के निशाँ
या मेरे किसी खामोश आँसू से
कंक्रीट का सीना फटा हो
कुछ नहीं बचा
तुम्हारी तस्वीरें देखती हूँ
उसके साथ
मेरे होने न होने का फ़र्क़
दिखता है तुम्हें ?
डॉक्टर कहते हैं
कटे हुए हाथ-पाँव के होने का
एहसास रहता है उम्र भर
वैसे ही सहेज लेना
मेरी याद!