भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पोस्टमार्टम / शेखर सिंह मंगलम" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शेखर सिंह मंगलम |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:14, 30 अप्रैल 2022 के समय का अवतरण

गुमराह नस्ल की खोपड़ी में
अफ़वाहों की नसें फैलती जा रही
हलक में कीचड़ तैर रहा,

सौहार्द के मुँह पे
नाले मूत्र विसर्जन कर
एकता को गुलेल से बदबू मार रहे,

गंधौरा तालाब गंगाजल को स्ट्रेचर पर
सिटी स्कैन कराने के लिए
डाइग्नोसिस सेंटर ले कर आया है,

साथ में कुछ तीमारदार भी हैं-जैसे
बरसाती, शीशी, खून सने लत्ते,
काई, जलकुंभी, बे-हया वग़ैरह-वग़ैरह
जो कम्पाउंडर को डॉक्टर समझ समस्याएं गिना रहे जबकि

न तो कम्पाउंडर और न ही कोई तंत्रिका-विज्ञानी
गंगाजल की खोपड़ी का
सिटी स्कैन कर सकता है-

गंधौरा तालाब गंगाजल का इलाज़ नहीं बल्कि
चीड़फाड़ करवा उसे सोखना चाहता है-जैसे
नकली मुद्दों का सरौता
जनहित के मुद्दों को चीड़फाड़ कर सोख रहा।