भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"उपाय / वेणु गोपाल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वेणु गोपाल |संग्रह=चट्टानों का जलगीत / वेणु गोप...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
19:14, 6 नवम्बर 2008 के समय का अवतरण
अंधेरे के खिलाफ़ होता हूँ मैं जब
मेरे पास एक ही उपाय होता है
तब
अचूक
और
वह
तुम हो।
तुम्हें मैं रोशनी की तरह इस्तेमाल कर लेता हूँ।
और
जब कभी
रोशनी की दुनिया
खिलाफ़ हो जाती है
मेरे
तो
मैं
तुरन्त
तुम्हारे जिस्म से
अपने जिस्म को
एकमेक करते हुए
एक
निजी अंधकार
रच लेता हूँ
आसपास ।
रचनाकाल : 23 मई 1975