भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मुसीबत की घडियों में / वेणु गोपाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वेणु गोपाल |संग्रह=चट्टानों का जलगीत / वेणु गोप...)
 
(कोई अंतर नहीं)

19:28, 6 नवम्बर 2008 के समय का अवतरण

तुमने
मेरे बावजूद
मुझे प्यार किया है
1975 के बावजूद
किया है मुझे उम्मीदों से लबरेज़।

अमानवीयता के केनवास पर
मानवीय ख़ूबसूरती का शाहकार रही हो--

इस घनघोर अंधेरे में भी
मेरी यात्रा-दिशाओं को ढूंढ देने वाली
कितना-कितना शुक्रगुज़ार हूँ मैं।

कि ऎसे कविता-अंतक समय में भी
तुमने
मेरी कविताओं की दुनिया को मुमकिन
बनाए रखा है।

जब भी कभी
नहीं होगा कोई वर्ष
1975 जैसा

तो किस क़दर याद आएगा मुझे
मुसीबत की घड़ियों में किया गया
तुम्हारा यह प्यार।

रचनाकाल : 14 नवम्बर 1975