भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"रिश्ते-2 / निर्मल विक्रम" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निर्मल विक्रम |संग्रह= }} <Poem> रिश्ते का जिस्म नहीं...)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:04, 6 नवम्बर 2008 के समय का अवतरण

रिश्ते का जिस्म नहीं
वजूद होता है
छू सकना आसान नहीं
जितना कह सकता हूँ आसान
लांघनी पड़ती हैं कई छतें, दीवारें और जंगले
रिश्ते के अंत तक फिर भी मुश्किल है पहुँचना
हवा के झोंकों की तरह
उड़ जाता है
ज़रा-सा छू भर लेने से कोई भी रिश्ता
तब
उम्र के अभाव
फुटाव लेते हैं वसन्त बन कर
दरअसल तब
रिश्ता टोहने की नहीं
छूने की चीज़ होता है।

मूल डोगरी से अनुवाद : पद्मा सचदेव