भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"योजनाओं का शहर-2 / संजय कुंदन" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संजय कुंदन |संग्रह= }} <Poem> वह अपनी योजना में लाखों ...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
19:45, 12 नवम्बर 2008 के समय का अवतरण
वह अपनी योजना में
लाखों लोगों का नियन्ता है
--जब उसने यह कहा तो उसके चेहरे का रंग
बदलने लगा
उसने मेरा चेहरा पढ़ने की कोशिश की
शायद वह भाँप रहा था कि
मैम उसकी योजना से
अभिभूत हो रहा हूँ कि नहीं
मैं उससे डर रहा हूँ कि नहीं
फिर उसने मेरी तरफ़ चाय की प्याली
इस तरह बढ़ाई
जैसे मुझ पर कृपा कर रहा हो
एक और शख़्स ने बताया कि
अगले पाँच सालों में
वह एक बड़ा सौदागर बनकर रहेगा
तब वह एक सड़क ख़रीदेगा
और उसका नाम बदलकर
अपने दादा के नाम पर रख देगा।