भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"विस्मृति / रुचि बहुगुणा उनियाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रुचि बहुगुणा उनियाल |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:15, 27 अप्रैल 2023 के समय का अवतरण

स्त्री का समर्पण
शुक्राणु का भविष्य बदल देता है
भले ही,
वह शुक्राणु हो
एक अहंकारी पुरुष के वीर्य का अंश

परन्तु, स्नेहिल माता की स्निग्ध कोख में
आश्रय पा तज देता है अहंकार का गुण
हो जाती है तिरोहित क्रूरता की प्रवृत्ति
और धारण कर लेता है
माता के गुणों की शीतलता
सुनो !
दुनिया के दहशतगर्दों
नौ महीने कोख में रह कर जो सीखा
उसे कैसे भुला देते हो तुम सब?