भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पुकार / रुचि बहुगुणा उनियाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रुचि बहुगुणा उनियाल |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:18, 27 अप्रैल 2023 के समय का अवतरण

तुम्हें पुकारती हुई मेरी आवाज़ के कंपन से
थरथराती है हवा की देह
वेगवती पहाड़ी नदी के फेनिल स्वच्छ बहाव में भी
ठिठक कर रुक जाती हैं मछलियाँ
इस कातर पुकार का स्वर
छेड़ता है सिम्फनी का एक और अभिनव सुर
धू-धू कर जलती हैं तुमसे मिलने की
कोमल कामनाएँ और मेरी आत्मा से उठती लपटें
दूर पहाड़ी की चोटी पर रंगती हैं बुरुंश के
फूलों की सुकोमल पंखुड़ियां

बिछड़ जाने की पीड़ा से चोटिल
और तुम्हारे स्वर की छुअन याद करती आत्मा
जैसे एक पहाड़ी शहर हो
जिसकी हर गली के मोड़ पर
तुम्हारा इंतज़ार करती ठिठुरती स्मृतियाँ उकड़ूं बैठी हैं
कहीं दूर पहाड़ी की धार पर
उतरती नवोढ़ा वधू-सी सांझ के आँचल में
तुम्हें लगाई पुकार
बूटों की तरह टांकती है तारों की लड़ी
गहराती रात की कालिमा में ऊँगलियां डुबोकर
प्रतीक्षा में थकी आँखों को सुरमा लगाती हूँ

सुनो प्यार मेरे...
बस एक बार तुम पुकारना
शरीर के शिथिल होने से पहले
मुझे अपने दिए नाम से
इन सब जंजालों से दूर
मृत्यु की ठंडी गोद में सोने के लिए
मेरी आत्मा कात लेगी
तुम्हारे स्वर से कुनकुना सूत!