भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कविता जी / अजित कुमार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 22: पंक्ति 22:
 
मैंने कविता को जिया,
 
मैंने कविता को जिया,
 
अपनी कविता जी को
 
अपनी कविता जी को
कुछ ख़ास पसंद नहीं आया।
+
कुछ ख़ास पसन्द नहीं आया ।
  
 
मुँह फुलाकर वे जा बैठीं
 
मुँह फुलाकर वे जा बैठीं
पंक्ति 28: पंक्ति 28:
 
जिन्हें मैंने दो-छत्ती में धर दिया था
 
जिन्हें मैंने दो-छत्ती में धर दिया था
 
ताकि बच्चों की उछल-कूद के लिए
 
ताकि बच्चों की उछल-कूद के लिए
घर में तनिक जगह तो निकले।
+
घर में तनिक जगह तो निकले ।
  
बीते अनुभव से जानता हूँ-
+
बीते अनुभव से जानता हूँ
 
छुट्टियाँ ख़त्म होंगी
 
छुट्टियाँ ख़त्म होंगी
 
बच्चे वापस चले जाएँगे
 
बच्चे वापस चले जाएँगे
पंक्ति 51: पंक्ति 51:
 
या
 
या
 
उसके बावजूद
 
उसके बावजूद
क्या पता?
+
क्या पता ?
आएँ कि न आएँ!
+
आएँ कि न आएँ !
 
</poem>
 
</poem>

16:14, 18 सितम्बर 2023 के समय का अवतरण

कल मैंने कविता को लिखा नहीं
कल मैंने कविता को जिया

बहुत दिनों बाद
लौटकर घर आए बच्चों के साथ
बैट-बाल खेला,
पहेलियाँ बूझीं
कहानियाँ सुनीं-सुनाई
चाट खाई

वह सब तो ठीक था
और
अपनी जगह ठीक-ठाक रहा
लेकिन यह ख़याल
कि इस तरह
मैंने कविता को जिया,
अपनी कविता जी को
कुछ ख़ास पसन्द नहीं आया ।

मुँह फुलाकर वे जा बैठीं
पुरानी पत्रिकाओं के ग़ट्ठर में
जिन्हें मैंने दो-छत्ती में धर दिया था
ताकि बच्चों की उछल-कूद के लिए
घर में तनिक जगह तो निकले ।

बीते अनुभव से जानता हूँ —
छुट्टियाँ ख़त्म होंगी
बच्चे वापस चले जाएँगे
घोंसले में फैले तिनके समेटने के लिए
हमें छोड़कर

कैरम की गोटें
स्क्रैबिल के अक्षर
देने-पावने के ब्यौरे
क्रेन की बैटरी
जिन्हें हम सहेजेंगे ज़रूर

पर दो-छत्ती में रखी
पुरानी पत्रिकाएँ तो शायद
हमेशा के लिए
वहीं की वहीं रह जाएँगी

रूठी हुई कविता जी
मनुहार के बाद
या
उसके बावजूद
क्या पता ?
आएँ कि न आएँ !