भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सर्द हवाएँ / नीना सिन्हा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीना सिन्हा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:43, 2 अगस्त 2024 के समय का अवतरण

सर्द हवाएँ अब बहुत चुभती है
क्या शेष रह गया तुम्हारे लहजे में
किस सच को तुमने अनदेखा किया
किस सच पर विरक्ति की अलख जलायी
कौन-सा झूठ है
जो धड़कन की सिम्त ढलता है
कौन-सी बात है जो तह के अंतिम सिरे समायी है

इक कहानी जो केंद्र से भटक गयी
इक राह जो मंज़िल से मुख्तलिफ़ हुयी

इक अनमोल भेंट जो चमचमाते लिफ़ाफ़ों में असर खो गया
इक नज़्म जो किरदारों से अलग गुनगुनायी गयी

अब सर्दियाँ है
कुरेदती है बुझी राख
कुछ दाग़ जो वक़्त के पैरहन पर हमेशा रह गये

गीले आसमाँ पर चाँद भी
अब कँपकँपाता है
उन्हें निहारने वालो ने फ़िलहाल खिड़कियाँ बंद कर ली हैं

अलाव में कमरे का तापमान बढ़ता है
फिर भी
सर्द हवाएँ नश्तर-सी नसों में शूल की तरह उतरती

तुम नफ़स में याद की चिलमियाँ जलाना
इक वही रौशनी है
जो रात के हर पहर जला करती है!