भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"फिर से / ऋचा दीपक कर्पे" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋचा दीपक कर्पे |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

09:54, 18 जनवरी 2025 के समय का अवतरण

प्रेम वेम की
वे सारी बातें
जो हमने की थीं
वे सारी यादें
जो हमारे प्रेम से जुड़ी थीं

कुछ वादे भी थे
जो शायद अनकहे थे
नाज़ुक लम्हे थे
जो साथ बिताए थे हमने

कुछ मेरी अदाएँ थी
कुछ तुम्हारी वफ़ाएँ थीं
और न जाने कितना कुछ था...

वह सब-कुछ..
जो था,
जो नहीं था,
और जो होकर भी नहीं था,
गर्म कपड़ों और शालों के साथ
एक बक्से में सहेजकर
रख दिया है मैंने दराज में...

इस इंतज़ार में
कि शायद फिर कभी
आएँ वे सर्दियाँ
और मैं ओढ़ लूँ
उन जज़्बातों को फिर से...