भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"नोबची के फूल / ऋचा दीपक कर्पे" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋचा दीपक कर्पे |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

10:02, 18 जनवरी 2025 के समय का अवतरण

रोज सुबह खिलने वाले
नोबची के फूलों की तरह
हो गई है ज़िंदगी

सुबह की गुनगुनी धूप में
आँखे खोल मुस्कुराती है,
चढ़ती धूप के साथ खिल जाती है,
हर तरफ रंग बिखेर
खिलखिलाती है,
ऊर्जा और उत्साह से
लबरेज नज़र आती है!

और फिर
शाम ढ़लते-ढ़लते
तुम्हारी यादों की परछाइयों में
सिमट जाती है
बेरंग मुरझाई-सी
निढाल होकर सो जाती है...!
अल सुबह फिर खिल उठने के लिए...