भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"आग खाता घोड़ा / मरीना स्विताएवा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मरीना स्विताएवा |संग्रह=आएंगे दिन कविताओं के / म...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
23:44, 29 नवम्बर 2008 के समय का अवतरण
आग खाता हुआ यह घोड़ा है मेरा ।
वह दुलत्ती नहीं मारता,
उसे गुस्सा नहीं आता ।
जहाँ साँस लेता है मेरा घोड़ा
वहाँ फूटता नहीं है कोई झरना,
उग नहीं पाती है घास
जहाँ पूँछ हिलाता है वह ।
ओ मेरे आग-घोड़े-- भुक्खड़ पेट ।
ओ आग और आग पर बैठे सवार,
लाल ग्रीवा से उलझ गए हैं अयाल
और आकाश पर उभर आई है
आग की अनगिनत धारियाँ ।
रचनाकाल : 14 अगस्त 1918
मूल रूसी भाषा से अनुवाद : वरयाम सिंह