भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"कोई उठता क्यों नहीं / नवल शुक्ल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवल शुक्ल |संग्रह=दसों दिशाओं में / नवल शुक्ल }} <P...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:12, 2 जनवरी 2009 के समय का अवतरण
रात है और गाड़ी एक ही है
जाना सबको है भाई।
अरे उठो
बीच में कौन सोया है
गेट पर सवारी है भाई।
अरे ओय
गाड़ी मत चलाओ
गिर जाएगी सवारी
वह सुनता क्यों नहीं।
अरे सुनो
तुम्हीं जाग जाओ भाई
पैर रखने की भी कहीं जगह नहीं है
रात है और गाड़ी एक ही है
सबको जाना है भाई
कोई उठता क्यों नहीं?